डॉक्टर अंबेडकर एससी-एसटी ओबीसी माइनॉरिटी वेलफेयर समिति के द्वारा साकची अंबेडकर चौक पर भारत के संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए। गाजेबाजे के साथ डॉक्टर अंबेडकर एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी वेलफेयर समिति के द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया जहां मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रतिमा का अनावरण किया।
इसे भी पढ़ें: Chatra: मुठभेड़ में मारे गए नक्सली के शव होगा पोस्टमार्टम, एक्सप्लोसिव व आईडी को किया जाएगा डिफ्यूज
अंतिम व्यक्ति तक के साथ वे हमेशा खड़े रहे
वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अनावरण के कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने हमेशा शोषित पीड़ित गरीब लोगों की आवाज को बुलंद की है। अंतिम व्यक्ति तक के साथ वे हमेशा खड़े रहे। आज भारत देश का जो संविधान है। उसके रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर की देन है आईपीसी सीआरपीसी जैसे मजबूत संविधान, उनके राह पर चलने का प्रण लेना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।