जमशेदपुर पुलिस ने बेहतर पुलिसिंग के तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए लोगों के खोये हुए मोबाइल को एक विशाल शिविर लगाकर सभी को वापस किया गया। पहली बार एक साथ 500 से अधिक खोया मोबाइल को वापस लौटाया गया। गौरतलब हो की इससे पूर्व दिसंबर के माह मे पुलिस ने बिस्टुपुर थाना मे एक शिविर लगाकर लगभग 60 खोये मोबाइल को उनके ऑनर को वापस किया गया था। वहीँ इस बार साकची थाना मे विशाल शिविर लगाकर 524 मोबाइल को उनके ऑनर को वापस किया गया। जिले के एसएसपी प्रभात कुमार इस दौरान खुद मौजूद रहे।
इसे भी पढें: Dhanbad: 75 वें पुण्यतिथि पर बापू को दी गई श्रधांजलि, अहिंसा के पथ पर चलने वाले को हिंसा का होना पड़ा था शिकार
बड़ी संख्या मे लोगों के मोबाइल गुम हुए हैं
एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा की ज़ब जिले मे उन्होने पदभार संभाला था, तब उन्हें यह एहसास हुआ की जिले मे बड़ी संख्या मे लोगों के मोबाइल गुम हुए हैं, जिसपर कोई ध्यान नहीं देता हैं। उसके बाद एक टीम बनाकर इसपर काम शुरू किया गया और इसका व्यापक परिणाम निकलकर आया। गुम हुए मोबाइल की आशा छोड़ चुके लोगों को उनके मोबाइल अब वापस मिल रहे हैं। वैसे गुम हुए मोबाइल को वापस पाकर यहां लोग भी काफ़ी ख़ुश नजर आये और जिला प्रशासन के प्रति आभार भी व्यक्त किया।