जमीन कारोबारी राजू साहू के ऊपर चली गोली जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिखाई दे रहा है। हेलमेट पहने हुए दोनों अपराधी कितने बेखौफ हैं। जैसे ही राजू साहू अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से उतरता है, उसी समय हेलमेट पहने हुए एक अपराधी उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर देता है। फायरिंग के बाद दूसरा अपराधी जो पहले से ही बाइक स्टार्ट कर सड़क पर खड़ा रहता है। वह गोली मारने वाले अपने साथी को बिठा कर फरार हो जाता है। हालांकि, इस दौरान स्थानीय लोग दोनों अपराधियों पर पत्थर चलाते हैं, लेकिन वे लोग फरार होने में कामयाब हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: वैवाहिक समारोह से पूर्व आग का कहर, दुल्हन की मां समेत 14 की मौत,18 घायल,मचा कोहराम
सीसीटीवी में कैद हुआ बेखौफ अपराधियों का अपराध
जांच में जुटी पुलिस, अब तक नहीं मिली कामयाबी: दूसरी तरफ कांके के होचर ब्रिज के पास जमीन कारोबारी राजू साहू को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस पिछले दस दिनों से जांच में जुटी हुई है, लेकिन पुलिस को अब तक अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल नहीं हुई है। इससे पहले इस मामले में घायल जमीन कारोबारी राजू के बयान पर सात लोगों के खिलाफ कांके थाना में प्राथमिक दर्ज की गई थी। दर्ज प्राथमिकी में हदीस अंसारी, शाहीद अंसारी, जलील अंसारी, आसिफ अंसारी, राजेश मिश्रा, अंकित मिश्रा और रामलाल साहू को मामले में आरोपी बनाया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी उनकी गिरफ्त में होंगे।