[Team Insider] राज्य सरकार द्वारा कोरोना को नियंत्रण करने के लिए कई तरह की पाबंदियां लागू की गई है। जिसमें पार्कों को बंद किये जाने का निर्देश भी है। लेकिन फिर भी जमशेदपुर के लोग कोरोना को बढ़ाने में आमादा है। जिसका ताजा उदाहरण मंगलवर को तब दिखा जब शहर के प्रसिद्ध जुबली पार्क की गेट खुलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। जिसपर जिला प्रशासन ने करवाई की।
पार्क से लोगों को खदेड़ा गया
दरअसल शहर के जुबली पार्क के बीच से होकर गुजरने वाली सड़क साकची को सर्किट हाउस इलाका और सोनारी को जोड़ती है।जिस कारण पार्क के मुख्य सड़क को चालू रखने के लिए गेट को खोल दिया गया।जबकि सुबह के वक्त इसे बंद रखा गया था। लेकिन जैसे ही गेट मुख्य सड़क से आवागमन के लिए खोली गई। लोग पार्क में घुस कर घूमने फिरने लगे और पिकनिक मानाने लगे। इसकी खबर जैसे ही प्रसाशन को मिली प्रसाशन ने इसपर त्वरित करवाई की और जिले के एडीएम नंद किशोर लाल पुलिस टीम के साथ पार्क पहुंचे और लोगों को खदेड़ा गया।जिसके बाद पार्क खाली हुई।
जनता को जागरूक होने की जरूरत
एडीएम नंद किशोर लाल ने कहा कि आगामी 15 जनवरी तक कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से पाबंदियां लगाई गई है।जिसे आम जनता को समझने की जरूरत है। इन पाबंदियों के तहत ढलने पर ही कोरोना को रोका जा सकता है।
होगी कड़ी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि पहले दिन होने की वजह से सिर्फ चेतावनी दी गई है।बुधवार से करावई तेज की जाएगी। अगर पार्क के पार्किंग में वाहन भी खड़े किए जाएंगे। तो उसे पुलिस द्वारा जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही पार्क में लोगों के पाए जाने पर उनसे फाइन लगाया जाएगा।