मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है। एक विवाद खत्म होता है तो दूसरा विवाद उनके गले पड़ जाता है। पिछले कुछ समय से अपने ही मंत्रियों की बयानबाजियों को लेकर वो विपक्ष नेताओं के निशाने पर बने हुए हैं। वही दूसरी तरफ उपेंद्र कुशवाहा वाले प्रकरण को लेकर उनकी अपनी पार्टी में अंतर्कलह का माहौल बना हुआ है। इन सब के बीच अब उनके एक अधिकारी के अमर्यादित बयान से उनकी मुश्किलें बढ़ी हुई है। विपक्ष पार्टी भाजपा को बैठे-बिठाए नीतीश कुमार पर हमला करने का मौका मिल गया है। बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर गुंडों के साथ सरकार चलाने का आरोप लगाया है।
K K पाठक पर कार्रवाई की मांग
बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी केके पाठक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो उनके विभागीय मीटिंग का बताया जा रहा है। जिसमें वो बिहारियों और डिप्टी कलेक्टर को गाली देते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में वे कहते दिख रहे हैं कि “यहां के लोग ही ऐसे हैं। चेन्नई में आदमी बाएं से चलता है। यहां देखे हो कभी कभी किसी को बाएं से चलते? लाल लाइट पर हॉर्न बजाते किसी को देखे हो?
यहां बेली रोड पर लाल लाइट में पें-पें हॉर्न बजाते हैं।” इन बातों को कहने के दौरान केके पाठक ने कई बार गाली का प्रयोग किया है। जिसके बाद से बवाल बढ़ा हुआ है। नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी आईएएस अधिकारी के के पाठक पर बिहारियों का आपमान करने का आरोप लगया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुंडों के साथ सरकार चला रहे हैं। के के पाठक के बयान पर नीतीश कुमार को संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।