डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारियों के साथ बिहारियों को गाली देने वाले बिहार कैडर के IAS KK Pathak की आदत में गालियां शुमार हैं। ये साबित होता है एक और वीडियो से जिसमें KK Pathak अंधाधुंध गालियां दे रहे हैं। यहां तक कह रहे हैं कि मां-बहन की गाली सुनने के बाद अक्ल आती है। इसके बाद आगे बढ़ते हुए केके पाठक अधिकारियों को बंदर, गधा, उल्लू का पट्ठा कहते हैं। यह वीडियो भी एक बैठक का ही है, जिसे किसी ने स्क्रीन से रिकॉर्ड कर लिया है। अब यह वीडियो पिछले वीडियो की तरह वायरल हो रहा है।
अपर मुख्य सचिव हैं KK Pathak
IAS KK Pathak बिहार कैडर के हैं। अभी उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव होने के साथ-साथ BIPARD (Bihar Institute of Public Administration & Rural Development) के DG भी हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों की एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान वे नाराज हो गए थे। इसके बाद उन्होंने भाषाई मर्यादा तोड़ दी। गाली-गलौज की और बिहारियों के तौर-तरीकों पर भी सवाल उठाए थे। उस वीडियो के वायरल होने के बाद BIPARD की ओर से सफाई आई थी कि पूरे मामले में जो असंदर्भित शब्द केके पाठक की ओर से निकले, उसके लिए तो उन्होंने खेद जता दिया है। लेकिन इसका एक पहलू और है। इसमें बिपार्ड की ओर से बताया गया है कि बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों द्वारा अमर्यादित व्यवहार व अनुशासन तोड़ने का लगातार प्रयास किया गया है।