बोकारो के बारी कोऑपरेटिव मोड स्थित श्री शिव शंकर मंदिर में एक चोर ने देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे बजरंगबली मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी में रखें रुपए की चोरी कर ली और मंदिर परिसर में दुर्गा माँ के मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर लोगों के हल्ला करने पर भाग खड़ा हुआ ।घटना के बाद से मौके पर सिटी डीएसपी की अगुवाई में कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है और डॉग स्क्वायड के सहारे चोर की तलाश की जा रही है । घटनास्थल पर चोर का चप्पल भी मिला है।
सीसीटीवी में कैद हुई चोर की तस्वीर
वही मौके पर लगे सीसीटीवी में एक चोर की तस्वीर कैद हुई है। जिसकी पहचान में पुलिस जुट गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। घटना बोकारो रामगढ़ मुख्य सड़क बीएस सिटी थाना क्षेत्र में हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार ने बताया कि देर रात वह घर जा रहा तो सिक्का गिरने की आवाज सुनाई दी। मंदिर में देखा तो एक चोर मौजूद था ।हल्ला करने पर वह मौके से भाग खड़ा हुआ।
इसे भी पढ़ें;
इसे भी पढ़ें; Jamshedpur: विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, दी गई जानकारी
सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति की तस्वीर कैद हुई है। चोरी करने वाला नशे में था ऐसा प्रतीत हो रहा है चोर की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है ।जल्द मामले का उद्भेदन किया जाएगा।