राजधानी समेत अन्य जिलों में बढ़ रहे आग लगी की घटनाओं को देखते हुए हाई कोर्ट ने कई निर्देश दिए जिनके अनुसार राजधनि में अग्नि सुरक्षा के कड़े इन्तेजामात का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। बता दें राँची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमे अग्नि सुरक्षा मानकों के पालन कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही साथ अग्नि सुरक्षा के मानकों का पालन कराने के लिए टास्क फोर्स तैयार करने का भी निर्देश दिया गया। बता दें बड़ी इमारतों को फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट, अनापत्ति प्रमाण पत्र देना भी जरुरी करार किया गया। अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन करना भी अनिवार्य किया गया। अपार्टमेंट, व्यावसायिक भवन, मैरेज हॉल, अस्पताल, होटल, सिनेमाघरों, बैंक्वेट हॉल और 15 मीटर से ऊपर भवनों की सूची बनाने का निर्देश दिया।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: राजधानी में बेखौफ चोर मचा रहे आतंक, मोबाईल दुकान से उड़ाया लाखों का सामान