बिहार में पीएफआई पर एनआईए ने अपनी कार्रवाई तेज की हुई है। बीते कई दिनों से बिहार के कई जिलों में एनआईए ने छापेमारी कर पीएफआई से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया है। आज एनआईए ने बिहार में पीएफआई से जुड़े 8 ठिकानों पर छापेमारी की है। वहीं दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। बता दें कि पीएफआई से जुड़ें लोगों पर आतंकी साजिश रचने का आरोप है।
कुमार विश्वास का पटना में होने वाला ‘अपने अपने राम’ कार्यक्रम रद्द, जानें वजह
फुलवारी शरीफ आतंकी मॉड्यूल के बाद एक्शन में NIA
दरअसल जब से बिहार के फुलवारीशरीफ से आतंकी मॉड्यूल का मामला सामने आया है, तभी से एनआईए अलर्ट मोड पर है। फुलवारीशरीफ आतंकी मॉड्यूल में पीएफआई की संलिप्तता सामने आई थी। जिसे लेकर 12 जुलाई 2022 को फूलवारीशरीफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। उसके बाद ये मामला एनआईए को सौंप दिया गया। तभी से एनआईए ने पीएफआई के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। आज एक बार एनआईए ने पीएफआई के 8 ठिकानों पर छापेमारी की है। फुलवारीशरीफ इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। जिनका नाम तनवीर रजा उर्फ बरकती और मोहम्मद आबिद उर्फ आर्यन बताया जा रहा है।
पूर्वी चंपारण में भी हुई छापेमारी
बता दें कि बीते दिन को ही एनआईए ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में छापेमारी की थी। जिसमें पीएफआई से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। उनके पास से कई संदिग्ध दस्तावेज भी जब्त किए गए। एनआईए की माने तो गिरफ्तार लोग बिहार में एक बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। वे खास कर बिहार के नेताओं को अपना टारगेट बनाना चाहते थे। जिसके लिए उन लोगों ने भारी मात्रा में हथियार की भी व्यवस्था कर रखी थी। लेकिन एनआईए ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।