इस वक्त की बड़ी खबर केन्द्रीय गृह मंत्रालय से जुड़ी हुई आ रही है। गृह मंत्रालय की तरफ से भजपा के तीन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है। इन तीन नेताओं को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है। जिन नेताओं को ये सुरक्षा दी गई है उनमें ऋतुराज सिन्हा,अभय गिरी और नलिन कोहली का नाम शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार नागालैंड विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इन तीनों की सुरक्षा अपग्रेड की गई है। बता दें कि नलिन कोहली नागालैंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हैं। Y+ कैटेगरी की सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी मिले होते हैं। इनमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होते है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided