[Team Insider]: कोरोना संक्रमण (Coronavirus Infection In Bihar) के बढ़ते खतरे के बीच CM नीतीश कुमार ने भी अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। सीएम ने हर सप्ताह सोमवार को लगने वाले जनता दरबार (Janta Darbar) और समाज सुधार यात्रा (Samaj Sudhar Yatra) को स्थगित कर दिया है। अगले आदेश तक ये मुख्यमंत्री के ये दोनों ही कार्यक्रम स्थगित रहेंगे। इस बीच सीएम ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक कर राज्य भर में नाईट कर्फ्यू भी लगा दिया है।
औरंगाबाद में ही नीतीश ने दे दिया था संकेत
बता दें कोरोना के मामले बढ़ने से पूरे प्रदेश में खलबली थी। वहीं लोग यह भी कह रहे थे कि अगर लॉकडाउन लगा तो आर्थिक तंगी से जूझना होगा। बता दें कि आईएमए के अधिवेशन के बाद से डॉक्टर भी संक्रमित हो गए थे। वहीं कई बड़े नेता और चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसको लेकर नीतीश कुमार ने औरंगाबाद में समाज सुधार अभियान की यात्रा के दौरान ही संकेत दे दिए था। वहीं जनता दरबार में भी लगभग एक दर्जन से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे।