सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर से दो विदेशी महिलाओं के साथ एक भारतीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। महिलाओं की पहचान उज्बेकिस्तान की 24 वर्षीय निवासी रणो व 23 वर्षीय ओगुलिजन के रूप में की गई है। वहीं गिरफ्तार भारतीय युवक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के हरीबेला निवासी टेक नारायण शर्मा के पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है। एसएसबी ने प्रारंभिक जांच के बाद तीनों को सोनबरसा थाना को सुपुर्द कर दिया है। साथ ही संबंधित जांच एजेंसियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। जांच एजेंसी के अधिकारी महिलाओं से पूछताछ कर रहे हैं।
JDU MLC राधाचारण साह पर कस रहा IT का शिकंजा, तीसरे दिन भी जारी है Raid
भारत से नेपाल की सीमा में कर रही थी प्रवेश
सोनबरसा बीओपी इंचार्ज अरुण कुमार के नेतृत्व में गस्त पार्टी मंगलवार की शाम भारत-नेपाल सीमा के पीलर संख्या 323/25 के नजदीक ड्यूटि दे रही थी। इस दौरान ये तीनों भारत से नेपाल की सीमा में पैदल जा रहे थे। उनकी चला-ढ़ाल देख एसएसबी जवानों को संदेह हुआ। ड्यूटि पार्टी के कमांडर ने उन्हे रोककर पूछ ताछ किया। जहां दोनों महिलाओ ने अपना घर उज्बेकिस्तान बताया। भारत-नेपाल सीमा के इस मार्ग से भारत नेपाल के अलावा किसी अन्य देश के नागरिकों को आने-जाने के लिए अनुमति नहीं होने के कारण ड्यूटी कमाडेंट द्वारा तीनों को पुछताछ के लिए सोनबरसा कैंप पर लेकर आया गया।
उज्बेकिस्तानी महिलाओं के पास नहीं है वैध दस्तावेज
पूछ-ताछ के दौरान उज्बेकिस्तानी दोनों महिला से कोई भी वैध दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ है। हालांकि जांच के दौरान दोनों के पास से कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है। है। दोनों महिला नेपाल की तरफ क्यों जा रही थी, इसका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल महिला से पूछताछ जारी है। पूछताछ और कागजी कार्यवाही के पश्चात अग्रिम कार्यवाही के लिए तीनों को सोनबरसा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।