झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की अचानक तबियत खराब हो गई है। शिबू सोरेन की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में उन्हें रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेएमएम सुप्रीमो की जांच और इलाज फिलहाल डॉक्टर अमित के देखरेख में चल रहा है। डॉक्टर अमित नेफ्रोलॉजिस्ट हैं। डॉक्टरों ने उनका अल्ट्रासाउंड कराया है. केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने इसकी पुष्टी की है.
वहीं झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस का समारोह के दिन लेट नाईट कार्यक्रम था, उस दिन ही उन्हें कोल्ड वेव लगा। जिसके वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई। अभी हालांकि स्टेबल है। बहुत घबराहट की ऐसी नहीं बात है और वह भी नॉर्मल ही बात कर रहे हैं, खाना खा रहे हैं । डॉक्टर ने कहा कि कुछ समय तक हमलोग देख लेते, उसके बाद जो ऊपर डिसीजन होगा हम लोग करेंगे।
निमोनिया का एक पेच बता रहे हैं। चेस्ट के डॉक्टर हैं ,उन्होंने कहा सभी टेस्ट हो गए हैं। ईसीजी, अल्ट्रासोनोग्राफी हुआ है, सभी तरह के टेस्ट और एक्सरे भी हो गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी वहां मौजूद है और अब सीएम भी पहुंचेंगे। वहीं बाहर इलाज के लिए पूछे जाने पर कहा कि यह डॉक्टर तय करेंगे और आगे की उसके बाद क्या कुछ होगा इस पर बात की जाएगी।