पटना: राबड़ी आवास (Rabri Awas) पर आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बैठक करेंगे। इसमें राजद के तमाम नेता शामिल होंगे। बैठक में बेरोजगारी हटाओ यात्रा और विधान परिषद चुनाव (legislative council election) पर चर्चा होगी। दोपहर एक बजे मगध और शाहबाद से जुड़े नेता यहां जुटेंगे। बता दें तेजस्वी ने घोषणा की थी कि वह खरमास बाद पूरे बिहार में भ्रमण करेंगे। बेरोजगार हटाओ यात्रा (remove unemployment travel)निकालकर युवाओं को जागरूक करेंगे।
यात्रा को लेकर तेज हुईं तैयारियां
बेरोजगारी हटाओ यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। बिहार विधान परिषद (Bihar legislative council election) के चुनाव को लेकर भी रणनीति बन रही है। विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है। कोरोना (Corona) के कारण चुनाव की तिथि लगातार आगे बढ़ रही है। 2015 के चुनाव में 24 सीटों में से भाजपा ने 11 सीटें जीत ली थीं।
इन विप सदस्यों को कार्यकाल हुआ है समाप्त
विधान परिषद के 24 सदस्यों का कार्यकाल 16 जुलाई को पूरा हो गया है। इनमें रजनीश कुमार, सच्चिदानंद राय, रीना यादव, राधाचरण साह, टुन्ना जी पांडे, संतोष सिंह, मनोरमा देवी, राजन सिंह, बबलू गुप्ता, सलमान रागिब, सुबोध कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह, हरीनारायण चौधरी, दिलीप जायसवाल, अशोक अग्रवाल, संजय प्रसाद, नूतन सिंह, सुमन कुमार, आदित्य नारायण पांडेय और राजेश राम हैं।