[Team Insider] दुमका-पाकुड़ के मुख्य सड़क मार्ग में अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पाडेरकोला समीप गैस लदे वाहन और पैसेंजर बस के बीच बुधवार को भीषण हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुहासा के कारण हुई हादसा
मिली जानकारी के अनुसार बस पाकुड़ के बरहरवा से देवघर जा रही थी इसी दौरान पडेरकोला के पास बस और एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गयी। कुहासा के कारण ट्रक और बस में टक्कर होने की बात बतायी जा रही है। सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।