बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने के बाद अभ्यर्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। पेपर लीक मामले में सरकार से लेकर आयोग तक की फजीहत हुई थी। जिसके कारण आयोग द्वारा कई अहम निर्णय भी लिया गया था। वही अब 68वीं पीटी परीक्षा को लेकर आयोग द्वारा नया निर्णय लिया गया है। BPSC की 68वीं पीटी परीक्षा कल यानि 12 फरवरी से शुरू होने वाली है। वही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 28 जनवरी को जारी किए जाएंगे। इस बार कड़ा मुकाबला है क्योंकि एक सीट के लिए 1300 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वही 334 पदों के लिए परीक्षा होनी है।
पहली बार निगेटिव मार्किंग
BPSC ने पहली बार प्रारंभिक परीक्षा में वन फोर्थ निगेटिव मार्किंग लागू की है। इस बार 4 लाख 34 हजार 671 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए राज्य के 35 जिलों के 805 केंद्रों पर परीक्षा होगी। पटना में 68 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 40 हजार 478 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पीटी में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। 334 पदों के लिए परीक्षा होनी है।
इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर प्रतिबंध
बताते चले कि इस बार भी परीक्षार्थियों को केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान ले जाने की रोक रहेगी। मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्मार्ट वॉच के अलावा व्हाइटनर, इरेज़र, ब्लेड आदि सामग्री आलेखन परीक्षार्थी केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे। साथ ही सभी केंद्रों पर जैमर लगा होगा। सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती होगी। जिला प्रशासन के द्वारा इस परीक्षा की मॉनिटरिंग की जाएगी। वही दुर्व्यवहार करते परीक्षार्थी के पकड़ें जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ पकड़े जाने वाले परीक्षार्थियों को 5 साल के लिए परीक्षा से निषेध किया जयेगा। साथ ही पेपर लीक की झूठी अफवाह फ़ैलाने पर 3 साल के लिए निषेध किया जयेगा।