हज़ारीबाग़ के कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को मनीष कुमार, पिता बालेश्वर प्रसाद के निर्माणाधीन मकान का सेप्टिक टैंक मौत में काम कर रहे दो मजदूर की मौत करंट लगने से हो गई। शनिवार की शाम को घर में प्लंबर का काम कर रहे राजेश प्रसाद (उम्र 26 वर्ष) पिता विनोद महतो, ग्राम सलगांवा, थाना कटकमदाग लंच के बाद निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के अंदर निर्माणाधीन काम देखने के लिए गए। इसी दौरान राजेश प्रसाद करंट की चपेट में आ गए। अंदर से छटपटाने की आवाज सुनने पर दूसरे साथी राकेश कुमार उर्फ मुन्ना पिता हुलास महतो, ग्राम बड़ासी उसे बचाने के लिए दौड़े। लेकिन वह भी राजेश प्रसाद को बचाने के चक्कर में बिजली करंट की चपेट में आ गए। दिनों को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।
घटना के बाद आसपास मातम का माहौल पसर गया। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी कोर्रा पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पंचनामा के बाद अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।
इधर घटना की जानकारी पाते ही विधायक मनीष जायसवाल भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली। मृतक परिवार के परिजनों का ढाढस बंधाया और घर मालिक से मृतकों को मुआवजा हेतु भी मध्यस्ता कराया।