आज बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 68th प्रारंभिक परीक्षा बिहार के विभिन्न जिलों में आयोजित हुई। इस बार सीटों की संख्या पहले के मुकाबले कम ही रही। परीक्षा को लेकर मशहूर शिक्षाविद गुरु रहमान ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर सभी विषयों से प्रश्न पूछे गए थे, जैसा कि पूर्व के वर्षों में पूछे जाते रहे हैं। इतिहास के प्रश्नों की बात की जाए तो आधुनिक काल से प्रश्न की संख्या ज्यादा थी, इनकी संख्या 25 से 30 थी। भूगोल में फसलों की संख्या 10 से 15, राजव्यवस्था में 10 से 12, विज्ञान में 25 से 30, समसामयिक से 20 से 25, इकोनॉमिक्स में 8 से 10 तथा बिहार से आठ से 10 प्रश्न पूछे गए।
उन्होंने अबकी बार कट ऑफ 100 से नीचे रहने का अनुमान जताया है। उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग 96 से100, ओबीसी का कटऑफ 93 से 97 वही अनुसूचित जाति का कटऑफ 90 से 93 जाने की संभावना है। उन्होंने भरोसा जताया कि जिन छात्रों ने छात्र-छात्राओं ने एनसीईआरटी या टेस्ट बुक का ध्यान गहनता पूर्वक किया होगा उसकी परीक्षा निश्चित रूप से अच्छी गई होगी।
BSEB 10 वीं परीक्षा: परीक्षा शुरू होने के इतने पहले तक मिलेगी एंट्री, परीक्षार्थी जान लें नया नियम