अडानी पर आए हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच को लेकर रविवार को देश के विभिन्न राज्यों में आम आदमी पर्टी ने भाजपा मुख्यालयों के सामने विरोध एवं धरना प्रदर्शन किया। इसी क्रम में पटना में भाजपा प्रदेश मुख्यालय के सामने आम आदमी पार्टी, पटना जिला की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा मुख्यालय के सामने सैकड़ों आप कार्यकर्ताओं ने अडानी एवं प्रधानमंत्री मोदी के सांठ-गांठ पर जमकर नोबाजी की।
IPS विकास वैभव का संस्कृत में एक और ट्वीट, काल (मृत्यु) भी क्या कर सकेगा…
अडानी को देश का सारा संसाधन दे दिया
अध्यक्षता कर रहे पटना जिला (पश्चिमी जोन) के प्रभारी सुनिल कुमार यादव ने कहा कि मोदी जी ने एक व्यक्ति को सारे संसाधन देकर उसको दुनिया का दूसरे नंबर पर सबसे अमीर व्यक्ति बना दिया। जब ऑस्ट्रेलिया में प्राइवेट बैंक उनको कर्जा देने के लिए तैयार नहीं हो रही थी तो 7.5 हजार करोड़ रुपए का एसबीआई से कर्जा दिलवाया। मोदी जी ने अडानी को ढाई लाख करोड़ का कर्ज दिया। जब अडानी की कंपनियां घाटे में चलने लगी तो मोदी जी ने अडानी के 84 हजार करोड़ रूपए माफ किए।
अडानी को ढाई लाख करोड़ का कर्जा कैसे मिला
प्रदेश प्रवक्ता बब्लू प्रकाश ने कहा कि अडानी को मोदी जी ने कोयला दिया, गैस दिया, बिजली दिया, पानी दिया, सड़क दिया, सीमेंट दिया, स्टील दिया, एयरपोर्ट दिया, सीपोर्ट दिया। यानी आकाश से लेकर पाताल तक जो कुछ भी मोदी जी के हाथ में था वह सब कुछ अडानी को सौंप दिया। प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि एक बेरोजगार को, किसान को, रेहड़ी वाले को ढाई लाख का कर्ज चाहिए, यदि एक मजदूर को अपनी बेटी की शादी के लिए ढाई लाख का कर्जा चाहिए तो उसकी चप्पल घिस जाएगी, लेकिन उसे कर्जा नहीं मिलेगा और मोदी जी ने अडानी को ढाई लाख करोड़ का कर्जा दे दिया।
एलआईसी-एसबीआई में करोड़ों लोगों का लगा है पैसा
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि एलआईसी में इस देश के करोड़ों लोगों का पैसा लगा है। किसी ने अपनी बेटी की शादी के लिए पैसा लगाया है। किसी ने बुढ़ापे की पेंशन के लिए पैसा लगाया है। घर में कोई बीमार हो जाए उसके लिए पैसा लगाया है। मकान बनाने के लिए पैसा लगाया है। एसबीआई में लोगों ने इसलिए पैसा लगाया है कि मुसीबत में वह पैसा उनके काम आएगा। लेकिन आज एलआईसी और एसबीआई में करोड़ों लोगों का पैसा डूब रहा है। 65,400 करोड रुपए 8 दिन में एलआईसी का डूब गया। आम आदमी पार्टी जेपीसी से इसकी जांच कराने की मांग कर रही है? अगर मोदी जी गलत नहीं हैं, तो वह जांच से क्यों भाग रहे हैं?