हथियार लेकर वीडियो वायरल करने का नया शौक बन गया है। ताजा मामला नालंदा का है, दो युवक बाईक पर बैठे तमंचा लहरा रहा है। तमंचा लहराते युवाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है दोनों युवा हथियार दिखाकर दबंगई कर रहे हैं। दरअसल, वायरल वीडियो खुदागंज थाना इलाके की है। इलाके के चुलहाई बीघा गांव निवासी दो युवक लाल बाबू उर्फ रंजन और दीपक कुमार का सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में एक युवक बाइक पर तमंचा लहराते हुए दिख रहा है।
जंगली लकड़ी से श्रृंगार बॉक्स व सोफा बना रहे वन अपराधी गिरफ्तार
बढ़ता जा रहा युवाओं में हथियार दिखाने का शौक
तमंचे के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर लोड करने या उसे स्टेटस पर लगाने का प्रचलन युवाओं में बढ़ता जा रहा है। साथ ही इलाके में दबंगई दिखाने के चक्कर में युवा हथियारों का अवैध इस्तेमाल करते हैं। खास तौर पर लगन के सीजन में इस तरह के मामले में बढ़ जाते हैं। हालांकि ऐसे युवाओं को अपनी हरकतों का खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। पुलिस ऐसे युवाओं को चिह्नित कर आर्म्स एक्ट में जेल भेज देती है। इसके बाद भी युवाओं की हरकतों पर अंकुश नहीं लग रहा है। तमाम वीडियो वायरल होने के बाद भी युवाओं में हथियारों का दिखाना बंद नहीं हो रहा है।