जेडीयू नेता और पूर्व एमलसी गुलाम रसूल बलियावी अपने बयानों को लेकर हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। उनके बयान पर विवाद भी खुब होता है। बीते दिन को उन्होंने एक और हैरान करने वाला बयान दिया था। अपने नए बयान में उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव पर आतंकी संगठन के साथ संबंध होने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए भारतीय फौज में 30% मुसलमानों के जगह देने की मांग की थी। बलियावी के बयान को लेकर तमाम राजनीतिक दल अब तक आपत्ति जता चुके हैं। वहीं अब जेडीयू भी उनके बयान को बेकार बताया है। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसे बयानों पर ध्यान ना देने की बात कही है।
Bihar: अपराधियों के निशाने पर JDU के प्रखंड अध्यक्ष, ताबड़तोड़ फायरिंग में हुए घायल
बलियावी पर बोले नीतीश
गुलाम रसूल बलियावी के बयान पर फटकारते हुए अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को कुछ ना कुछ बोलते रहने के आदत होती है। इसलिए उनलोगों के बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए। ये सब बेकार कि बातें हैं। साथ ही उन्होंने मीडिया कर्मियों से इस तरह का सवाल ना पूछे जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अभी वो बिहार भर में घूम कर एक-एक चीजों का जायजा ले रहे हैं। जिसके बाद नई नीतियां बनाई जाएगी। इसलिए वो इन सब बातों पर ध्यान नहीं देते हैं कि कौन क्या बोल रहा है।