बिहार में निगरानी की टीम ने भ्रष्ट सरकारी अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। लगातार निगरानी की टीम भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में नया मामला मोतिहारी से सामने आया है। जहां निगरानी की टीम ने बिजली विभाग के एक हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की है। निगरानी द्वारा की गई छापेमारी में हेडमास्टर को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। हेडमास्टर का नाम त्रिभूवन शाह बताया जा रहा है जिसे 15 हजार रुपये घूस लेते हुए निगरानी के टीम ने रंगे हाथों दबोचा हैं।
CM नीतीश ने लगाई फटकार, कहा बलियावी के बयान पर ध्यान देने की जरुरत नहीं
नो ड्यूज देने के बदले घूस की डिमांड
मोतिहारी के पताही प्रखंड के बोकाने गांव स्थित ब्रजबिहारी लाल प्लस टू स्कूल के हेडमास्टर त्रिभूवन शाह पर निगरानी की टीम ने कार्रवाई की है। दरअसल त्रिभूवन शाह एक सेवानिवृत्त हेडमास्टर मो. सफीउल्लाह से घूस की मांग की थी। उन्होंने सेवानिवृत्त हेडमास्टर से नो ड्यूज देने के बदले में 25 हजार रुपये घूस की डिमांड रखी थी। सफीउल्लाह ने इसकी जानकारी निगरानी विभाग को दी। जिसके बाद निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक त्रिभुवन साह को 15 हजार रुपये घूस के रूप में लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।