टंडवा:झारखण्ड के विभिन जिलो में लगातार हाथियों के आतंक जारी है। जिससे ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही ताज़ा मामला टंडवा का है । जहा भटके हुए हाथियों के झुण्ड ने जमकर उत्पात मचाया। आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे झुण्ड ने जगन गंझू नामक शख्स पर हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हाथियों के झुंड के साथ न करे छेड़छाड़
बता दे यह घटना टंडवा दक्षिणी वन क्षेत्र के काढ़मदिरी गांव की है । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गांव से हाथियों के झुंड को खदेड़ा। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है । वन विभाग की टीम के द्वारा झुंड को खदेड़ने के बाद नवाडीह उर्फ तेलियाडीह पंचायत क्षेत्र के नवाडीह जंगल में डेरा जमाने की सूचना मिली है । वही वन विभाग और स्थानीय मुखिया ने ग्रामीणों से झुंड के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की अपील की है ।