जेडीयू के पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी द्वारा सेना पर दिए गए बयान पर राजनीति गरमा गई है। विपक्षी पार्टियां इस बयान को सेना का अपमान बता रही है। इससे जेडीयू बैकफुट पर दिख रही है। अब पार्टी की ओर से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सामने आएं हैं। श्रवण कुमार ने गुलाम रसूल बलियावी के सेना पर दिए गए बयान पर कहा कि पार्टी के सर्वमान्य नेता ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया है। पार्टी पूरे मामले को देख रही है।
नीतीश की PM उम्मीदवारी से माले ने किया किनारा, कहा सभी पार्टियों के पास है विकल्प
बिहार आएं, नफरत न लाएं
अमित शाह के बिहार दौरे पर श्रवण कुमार ने कहा कि कोई भी नेता आते हैं तो उनका स्वागत है। उन्हें बिहार के बारे में भी सोचना चाहिए। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा करें तो खुशी होगी। नफरत फैलाने नहीं आएं। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास से अगर मंदिर-मस्जिद का मुद्दा हटा दिया जाए तो उनके पास राजनीति करने के लिए कुछ बचेगा ही नहीं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर नफरत फैलाकर राजनीति करने का आरोप लगाया।
पार्टी विरोधी काम करने पर होगी कार्रवाई
पार्टी और पार्टी नेताओं के विरोध में मोर्चा खोले उपेंद्र कुशवाहा पर भी मंत्री श्रवण कुमार बोले। उपेंद्र कुशवाहा द्वारा 19 और 20 फरवरी को बुलाई गई बैठक पर श्रवण कुमार ने कहा कि पार्टी में रहकर पार्टी के विरोध में काम नहीं किया जा सकता। अगर कोई भी पार्टी विरोधी काम करता है तो पार्टी उस पर संज्ञान लेती है। आने वाले दिनों में इसका पता चलेगा। यह मामला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के संज्ञान में है।