बिहार के रोहतास जेले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तेज रफ्तार में जा रही पिकअप वैन हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि यह वैन काफी तेज रफ़्तार में थी। जिसके कारण अनियांत्रिक होकर रोहतास जिले के दुर्गावती डैम में पलट गई। इस दौरान वाहन में करीब 21 से अधिक श्रद्धालु सवार थे। इनमे 3 की मौत हो गई है।
घटना में कई लोग घायल
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि काराकाट के गोरारी थाना क्षेत्र के गेरा-चांदी गांव से एक पिकअप पर सवार 23 श्रद्धालु शिवरात्रि को लेकर चेनारी थाना क्षेत्र के गुप्ता धाम जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से खाई में गिर गई, जिसमें डैम का ही पानी भरा हुआ था। वैन पलटने के कारण पिकअप में सवार दो महिला सहित वैन ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि 18 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए चेनारी के पीएचपी में लाया गया। जहां से 8 लोगों को गंभीर स्थिति में सासाराम के सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा गया शव
इस घटना में मृतकों की पहचान मटरा देवी, कांति देवी तथा पिकअप वैन का चालक मिट्ठू कुमार के रूप में हुई है। सभी लोग शिवरात्रि को लेकर पूजा अर्चना के लिए गुप्ताधाम जा रहे थे। इसी दौरान उनकी वैन हादसे का शिकार हो गई। वहीं मौके पर चेनारी थाना पहुंची हैं। मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया है।