विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने फतुहा घटना पर बोलते हुए कहा कि बिहार में जातीय उन्माद फैल रहा है। लालू प्रसाद पर हमला करते हुए कहा कि बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद की इंट्री के बाद 90 के दशक जैसी स्थिति बनने लगी है। जिस प्रकार से 90 के दशक में जातीय उन्माद फैलाते थे वो स्थिति फिर से बन रही है। आरजेडी की सत्ता में वापसी के बाद अब बिहार में नंगा नृत्य हो रहा है। फिर से वही मंजर देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने लालू से गठबंधन कर एक बार फिर बिहार को जातिवाद की आग में झोंक दिया है। ऐसे में नैतिकता के आधर पर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें। उन्हें सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है।
BJP चलेगी नीतीश वाली चाल, तो Nitish-Tejashwi को एक साथ निपटा देंगे मांझी!
फतुहा के जेठुली में भारी बवाल, पांच को गोली मारी
सम्राट चौधरी ने कहा कि छपरा के मुबारकपुर की घटना के बाद अब पटना सिटी के फतुहां में भारी बवाल हुआ। इससे लग रहा है कि अब जातीय उन्माद फैल रहा है। फतुहा के जेठुली में रविवार की देर शाम हुई फायरिंग की इस घटना में पांच लोगों को गोली मार दी गई, जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल रविवार को फतुहा के जेठुली गांव में गाड़ी पार्किग को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा की गोलीबारी होने लगी। जिसके बाद दो लोगों की मौत हो गई, इसके बाद गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घर और गोदाम को आग के हवाले कर दिया। आगजनी में घर में खड़ी दो गाड़ी खाक हो गई।