रांची: नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र ने झारखंड हाईकोर्ट के 14 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लिया। उन्हें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के बिरसा मंडप में हुई। उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, स्पीकर रविंद्र नाथ महतो और मंत्री मिथिलेश ठाकुर मौजूद रहें। कई जस्टिस और स्टेट बार काउंसिल के पदाधिकारी भी राजभवन पहुंचे। DC,SSP सहित वरीय पदाधिकारी भी पहुंचे।
दिल्ली विश्वविद्यालय से LLB की पढ़ाई पूरी
चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र इससे पहले उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं। इनके पिता का नाम मारकंडा मिश्रा और माता का नाम ज्योतिर्मयी मिश्रा है। उन्होंने पृथ्वीराज हाई स्कूल बोलांगिर से हायर सेकेंडरी की परीक्षा 1977 में उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने 1982 में राजेंद्र कालेज से बीकॉम ऑनर्स पूरा किया। दिल्ली विश्वविद्यालय से एमकाम करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से LLB की पढ़ाई पूरी की।