[Team Insider]: कुमार रवि (Kumar Ravi) बुधवार को पटना प्रमंडल के नए कमिश्नर बने हैं। पटना प्रमंडल (Patna Pramandal) स्थित कार्यालय कक्ष में कुमार रवि ने संजय कुमार अग्रवाल से पदभार ग्रहण किया। उन्होंने पदभार ग्रहण करने पर कहा कि वर्तमान समय में सबसे बड़ी चुनौति कोरोना संक्रमण है। इसको फैलने से रोकना है। इसके लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। जारी किए गए सभी दिशानिर्देशों का पालन प्रमंडल में आने वाले सभी छह जिलों में सुनिश्चित कराया जाएगा।
सबसे बड़ी चुनौती है कोरोना, मॉनिटरिंग पर रहेगा ध्यान
उन्होंने कहा कि पटना प्रमंडल के सभी छह जिलों में सबसे अधिक केस पटना में हीं है। हमें इसकी विशेष मॉनिटरिंग करनी होगी। संक्रमण की जांच, आर्इसोलेशन सेंटर, अस्पतालों में बेड, दवाओं और ऑक्सीजन का सही इंतजाम होना आवश्यक है। इसके अलावा टीकाकरण अभियान में तेजी लाना होगा। खासकर बच्चों का जो टीकाकरण शुरू हुआ है इसकी मॉनिटरिंग जरूरी है। बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण यह आवश्यक है।