रांची : G20 सम्मिट की बैठक रांची में 2 मार्च को की जाएगी। जिसको लेकर रांची में सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था समिति, कम्युनिकेशन और सॉफ्ट स्किल को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुट चुकी है । इसी के तहत 2 दिनों के वर्क शॉप का भी आयोजन किया गया है जिसमें पुलिस के पदाधिकारियों को सभी बातों की जानकारी दी जा रही है।
कम्युनिकेशन स्किल सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण
जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है। ताकि सुरक्षा व्यवस्था,,ट्रैफिक व्यवस्था और जो रूट से डेलिगेट्स की गाड़ियां चलेंगी। उसे किस तरह से सुरक्षित रखें। इसको लेकर लगातार तैयारी चल रही है। वहीं जो पॉइंट निर्धारित किए गए हैं। उसको अधिकारियों के द्वारा विजिट किया जा रहा है। और पूरी तैयारी मुकम्मल करने की कोशिश की जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि कम्युनिकेशन स्किल सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्योंकि विदेशी डेलिगेट्स आ रहे हैं। और भारत के भी कई हिस्सों से डेलिगेट्स शामिल होंगे।
सॉफ्ट स्किल को लेकर विशेष तौर पर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन
वही उन्होंने कहा कम्युनिकेशन स्किल और सॉफ्ट स्किल को लेकर विशेष तौर पर ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए गए हैं।साथ ही वैसे पदाधिकारियों को चिन्हित करके सूची बनाई गई है। जिनकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है और एक से अधिक भाषाओं में बातचीत कर सकते हैं। कम्युनिकेशन स्किल पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है।