बिहार के लोगों के लिए 28 फरवरी का दिन काफी महत्वपूर्ण है। इस दिन बिहार की नीतिश सरकार बजट पेश करने जा रही है। राज्य के वित्त मंत्री विजय चौधरी आने वाले वर्ष के लिए सरकार की योजनाओं को विधानसभा के पटल पर रखेंगे। उम्मीद है कि इस बार सरकार उन्हें राहत देगी और बजट से राज्य के विकास को पंख लगेगा। ऐसे में राज्य के विकास और लोगों की उम्मीदों के बीच संतुलन बैठाना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।
शत्रु बोले- गेमचेंजर होंगी ममता, गिरिराज ने दिया जवाब- पीएम पद पर वैकेंसी नहीं
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सत्र की शुरुआत
बजट सत्र की शुरुआत 27 फरवरी से होगी, वहीं सदन में 28 फरवरी को राज्य सरकार बजट पेश करेगी। देखा जाए तो इसकी तैयारी काफी समय से चल रही है, लेकिन बुधवार को हाई लेवल मीटिंग में अधिकारियों को तमाम दिशा निर्देश दिए गए। लगभग एक महीने से भी ज्यादा तक ये सत्र चलेगा। बजट सत्र के पहले दिन विस्तारित भवन के सेन्ट्रल हॉल में दोनों सदन के सदस्यों का एक साथ बैठक में नवनियुक्त राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर का अभिभाषण होगा।
बजट पर हंगामा होना तय
मालूम हो कि, अगस्त महीने में बिहार में नई सरकार के गठन के बाद यह पहला लंबा सत्र होगा जब भाजपा विपक्ष में रहेगी और आरजेडी-जेडीयू समेत सात दलों वाली महागठबंधन सत्ता पक्ष की तरफ। ऐसे में इस बार जो बजट आएगा, उसको लेकर हंगामा होना तय माना जा रहा है। जहां सरकार अपने बजट को सभी के लिए फायदेमंद बताएगी वहीं विपक्ष का इस बजट पर सवाल उठाना तय माना जा रहा है।