बिहार में दिन प्रतिदिन अपराधियों का मनोबल हाई होता जा रहा है। अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं। नया मामला भागलपुर से सामने आया है। जहां शुक्रवार की सुबह दो बाइक सवार बदमाशों ने सुल्तानगंज नगर परिषद की डिप्टी मेयर के पति को गोली मारकर घायल कर दिया है। जिसके बाद उन्हें JLNMCH में भर्ती कराया गया है। जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
Amit Shah के Bihar दौरे को लेकर बड़ा फैसला, ऐसे पुख्ता होगी सुरक्षा
एक अपराधी गिरफ्तार, दूसरा फरार
मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी मेयर के पति रामाधीन यादव अपने घर के ही पास खड़े थे और कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान वहां दो बाइक सवार अपराधी पहुंचे और उन्होंने रामाधीन यादव पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें रामाधीन यादव बुरी तरह से घायल हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने सुझबुझ दिखाते हुए एक अपराधी को दबोच लिया जबकि दूसरा अपराधी भागने में कामयाब रहा। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसने पकड़े गए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है साथ ही अन्य अपराधी की भी तलाश जारी है। वहीं घायल रामाधीन यादव का इलाज JLNMCH में चल रहा है।