बिहार के अस्पतालों में हमेशा ही डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आता है। जिसमें मरीज अपनी जान भी गंवा देते हैं। ऐसा ही एक मामला औरंगाबाद से सामने आया है। जहां सदर अस्पताल में इलाज कराने कई महिला की मौत हो गई । जिसके बाद महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगते हुए अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ भी की। हालांकि बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।
BJP ने समझाया तेजस्वी को CM बनने का फार्मूला, नीतीश को बताया ब्लैकमेलर
परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया आरोप
दरअसल मृतक महिला को उल्टी-दस्त और ब्लडिंग की शिकायत थी। जिसे लेकर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद भी डॉक्टरों के द्वारा इलाज में लापरवाही बरती गई। जिस कारण महिला की तबियत सुधरने की जगह और अधिक बिगड़ गई। महिला की हालत देखकर डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन दूसरे अस्पताल में ले जाने के दौरान ही महिला ने दम तोड़ दिया। मृतक महिला की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के जनकोप गांव निवासी अमरेद्र सिंह की पत्नी मनीषा कुमारी के रूप में हुई है। महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ और हंगामा किया। जिसके बाद डॉक्टर और नर्स अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को समझाया-बुझाया जा रहा है।