[Team Insider]: कोरोना संक्रमण (Covid-19) के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रकाशपर्व (Prakashparv programs canceled) के कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। विस्फोट होने के बाद स्वास्थ्य विभाग का प्रशासन एलर्ट पर है। इसको देखते हुए सिक्खों के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 355वीं जयंती के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। अब इसे सिर्फ सांकेतिक तौर पर ही मनाया जाएगा। इसे लेकर पटना साहिब के तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में प्रबंधक कमेटी और जिला प्रशासन की अहम बैठक हुई।
सर्वसम्मति से कार्यक्रमों को रद्द करने का निर्णय लिया गया
बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रमों को रद्द करने का निर्णय लिया गया। गुरु पर्व को सांकेतिक रूप से पंज प्यारे की मौजूदगी में धार्मिक रस्म के साथ करने का फैसला किया है। प्रबंधक कमेटी के लोगों ने बताया कि मंगलवार की रात हम लोगों ने बाहर से आने श्रद्धालुओं को फोन कर नहीं आने को कहा है। और जो लोग आ चुके हैं उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है। हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु दर्शन कर चले जाएं। हम लोग इसका भी प्रयास कर रहे हैं किसी तरह जल्द टिकट मिल जाए। लोकल श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारा में प्रवेश को वर्जित किया गया है।
प्रशासन से जितना सहयोग होगा किया जाएगा- मुकेश रंजन
बैठक में मौजूद पटना सिटी अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने कहा की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सरकारी फैसले का पालन करने का आश्वासन दिया है। जिला प्रशासन से जितना सहयोग होगा उसे किया जाएगा। फिलहाल जो सिक्ख श्रद्धालु आए हैं वह जबतक गुरुद्वारा में रहेंगे तबतक कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे। मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग करेंगे एवं सोशल डिस्टेन्स का पालन करेंगे।