नेपाल के प्रसाद जिला अंतर्गत झखरा मसियानी गांव से पश्चिम चंपारण के साठी थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी एक बस 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई है। इस हादसे में ओम प्रकाश साह नाम के एक युवक की मौ’त हो गई है। वहीं, डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए हैं। इनमें गंभीर रूप से घायल चार लोगों को गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल बेतिया भेज दिया गया है। शेष घायलों का इलाज लौरिया अस्पताल में चल रहा है।
20 फीट गड्ढे में गिरी बस
इस घटना के बाद सुबह करीब तीन बजे घटित घटना की सूचना पर साठी पुलिस पहुंची और बस में दबे लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। हालांकि 20 फीट गड्ढे में गिरी बस को जेसीबी से निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली है। अब क्रेन मंगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम साठी थाना के दलिहान परसौना गांव में नारद साह के घर बारात आई थी। नेपाल के झखरा मसियानी गांव के विद्या साह के पुत्र पवन कुमार की शादी नादत साह की पुत्री किरण कुमारी से हुई।
बाराती खा-पीकर आराम किए। फिर 50 बारातियों को लेकर बस सुबह लौट रही थी। इसी क्रम में लौरिया- साठी मार्ग में पकड़ीहार नहर पुल के पास घुमावदार मोड़ पर बस पलट गई। अंधेरे में चालक को घुमावदार मोड़ का पता न चला, जिससे घटना घटी। किसी ने घटना की सूचना 112 नंबर पर डायल कर दिया। सूचना पर साठी थानाध्यक्ष उदय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। बस में दबे लोगों को निकाला गया। हालांकि, 20 लोग हल्की चोट होने के कारण पहले ही निकल चुके थे।
घटना में 18 वर्ष के एक युवक की मौत
जख्मी बारातियों में सबसे अधिक किशोर और युवा शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल विशाल साह 16 वर्ष, भदई साह 50 वर्ष, दसई साह 40 वर्ष समेत चारों का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा है, जबकि एक युवक ओम प्रकाश साह की मौत हो गई है। जिन घायल बारातियों का इलाज लौरिया अस्पताल में चल रहा है, उनमें शिवलाल साह, नवल किशोर साह, रौशन कुमार साह, राजदेव महतो, सिकंदर कुमार, विक्रम कुमार, अनिल साह, लालबाबू साह शामिल हैं। यह सभी दूल्हे के गांव और आसपास के रहने वाले हैं। भर्ती चार घायलों को इलाज उपरांत अस्पताल से मुक्त कर दिया गया है।