मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रवैये पर सवाल खड़ा किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि शिक्षा मंत्री कैबिनेट में पास होने वाले प्रस्ताव को पहले ही मीडिया के सामने रख देते हैं। यदि फिर प्रस्ताव पास नहीं होता है तो इसको लेकर हंगामा हो जाता है।
शिक्षा मंत्री की घोषणा पर CM का तंज
दरअसल इस साल की शुरुआत में ही शिक्षा मंत्री ने बड़ी संख्या में शिक्षक बहाली को लेकर दावा किया था। उनका कहना था ये साल भर्तियों वाला होने वाला है। वहीं नीतीश कैबिनेट की पिछली बैठक से 24 घंटे पहले ही ट्वीट कर उन्होंने दावा किया था कि हमने सातवें चरण के शिक्षक नियोजन नियमावली पर दस्तखत कर कैबिनेट को भेज दिया है। लेकिन जब कैबिनेट की बैठक खत्म हुई तो ऐसा कोई भी एजेंडे पर मुहर नहीं लगी । जिसके बाद शिक्षा मंत्री की जमकर फजीहत भी हुई थी। उनका यही रवैया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खटक गया है।
आज विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री को अपने निशाने पर ले लिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री हर बात को मीडिया के सामने उजागर कर देते हैं। कैबिनेट में कोई प्रस्ताव पास होने के पहले ही उसके बारे में मीडिया और अखबार से चर्चा कर देते हैं। जबकि कैबिनेट की बात सार्वजानिक करना मना है। बाद में किसी कारणवश प्रस्ताव पारित नहीं होता है तो हंगामा होता है।