कुछ दिनों पहले सीनियर आईएएस अधिकारी के के पाठक का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसे लेकर जमकर विवाद हुआ। वायरल वीडियो उनके विभागीय मीटिंग का बताया जा रहा है। जिसमें वो बिहारियों और डिप्टी कलेक्टर को गाली देते दिख रहे थे। जब से उनका ये वीडियो सामने आया है तब से बवाल बढ़ता चला गया। जिसे लेकर के के पाठक के खिलाफ पटना के सचिवालय थाने में BASA(बिहार प्रशासनिक सेवा संघ) ने केस दर्ज कराया है। हालांकि अभी तक उनके खिलाफ राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इस मामले में वीडियो वायरल करने वाले पर कार्रवाई की गई है। दो अवर निबंधकों को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि IAS केके पाठक उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव हैं।
तेजस्वी के सर पर ताज की आस, सुधाकर ने नीतीश को बताया बाधक
अवर निबंधक पर हुई कार्रवाई
विभागीय बैठक वीडियो करने को लेकर दो अवर निबंधकों को सस्पेंड किया गया है। अवर निबंधक अहमद हुसैन और प्रणव शेखर पर ये कार्रवाई की गई है। विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि वीडियो वायरल करने को लेकर इन दोनों अवर निबंधकों से जवाब मांगा गया था। पर उनकी तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है। जिसके बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
मिली जानकरी के अनुसार पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल के अवर निबंधक हमद हुसैन अपने समनपुरा स्थित आवास से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल होते थे। संदेह से बचने के लिए आवास को ही कार्यालय का रूप दे दिया था। जिसे लेकर उनके द्वारा वीडियो वायरल किए जाने का शक है। मधुबनी के बाबूबरही के प्रणव शेखर पर भी इसमें शामिल होने आशंका जताई गई है। निलंबित अवधि तक हमद हुसैन का मुख्यालय जिला निबंधन कार्यालय बांका निर्धारित किया गया है। वहीं प्रणव शेखर का मुख्यालय जिला निबंधन कार्यालय जमुई निर्धारित किया गया है।