[Team Insider]: ब्रह्मदेव मंडल कहते हैं, जब से मैंने वैक्सीन (Vaccine) लेना शुरू किया है, तब से मैं कभी बीमार नहीं पड़ा और मेरे स्वास्थ्य में सुधार होने लगा है। मधेपुरा (Madhepura) के पुरैनी प्रखंड के औराई गांव निवासी 84 वर्षीय ब्रह्मदेव मंडल (Brahmadev Mandal) ने 11 बार कोरोना की वैक्सीन लेने के पीछे की वजह बताई।
11 बार कोरोना की वैक्सीन ली
बिहार में कोरोना टीकाकरण को लेकर एक ऐसी खबर आई है जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। आपको बता दें कि बिहार के मधेपुरा जिले में एक बुजुर्ग ने एक नहीं बल्कि 11 बार कोरोना की खुराक ली है। जिससे सरकारी व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि इससे पहले भी बिहार के कई जिलों में एक ही व्यक्ति के टीकाकरण की खबरें आ चुकी हैं। बता दें कि ब्रह्मदेव मंडल ने खुद बताया है कि उन्होंने 11 बार कोरोना का टीका लगवाया है।
बिहार के मधेपुरा के पुरैनी प्रखंड के औराई गांव निवासी 84 वर्षीय ब्रह्मदेव मंडल ने 11 बार कोरोना की वैक्सीन लेने के पीछे की वजह बताई। उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीने में उन्होंने अलग-अलग जगहों पर 11 बार कोरोना की वैक्सीन ली। जिससे उनके घुटनों का दर्द काफी कम हो गया है, उन्होंने कहा कि इसीलिए उन्होंने इतनी बार कोरोना का डोज लिया। बता दें कि बुजुर्ग लंबे समय तक ग्रामीण डॉक्टर के तौर पर भी काम कर चुके हैं। ब्रह्मदेव मंडल ने दावा किया है कि उन्होंने एक ही आधार और मोबाइल नंबर पर कोरोना की वैक्सीन ली है।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/01/Screenshot-636-1.png)
कहां-कहां बुजुर्ग ने ली कोरोना की खुराक
आगे उन्होंने यह भी कहा कि 12वीं बार कोरोना वैक्सीन लेने वाला था लेकिन वैक्सीन खत्म हो गई थी। इस पूरे मामले की सूचना मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस मामले में सीएस अमरेंद्र प्रताप शाही ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
- इन्होंने फरवरी माह में पुराने पीएचसी (PHC) में टीका लगाया गया था।
- 13 मार्च को पुराने पीएचसी (PHC) में लिया।
- 19 मई को औराई उप स्वास्थ्य केंद्र में लिया गया।
- 16 जून को भूपेंद्र भगत के कोटा स्थित कैंप में लिया गया।
- 24 जुलाई को ओल्ड बड़ी हाट स्कूल में कैंप में जाकर ली गई।
- 31 अगस्त को नाथबाबा स्थान कैंप में लिया गया।
- 11 सितंबर को बड़ी हाट स्कूल में ली गई।
- 22 सितंबर को वे बड़ी हाट स्कूल पहुंचे और यहां भी टीकाकरण करवाया।
- स्वास्थ्य उप केंद्र कलासन में 24 सितंबर को 9वीं बार टीकाकरण किया गया।
- खगड़िया जिले के परबट्टा में 10वीं बार वैक्सीन ली।
- अंतिम और 11वीं बार भागलपुर के कहलगांव में कोरोना वैक्सीन की डोज ली।