तमिलनाडु में हिंदीभाषी व बिहारी मजदूरों पर हुए हमले को वहां के DGP शैलेंद्र बाबू ने फर्जी बताया है। शैलेंद्र बाबू ने वीडियो जारी कर बताया है कि जिन दो वीडियोज को बिहारी मजदूरों और स्थानीय नागरिकों के बीच मारपीट का बताया जा रहा है, वो गलत है। उन्होंने वीडियोज की सच्चाई भी बताई है।
तमिलनाडु में बिहारियों की पिटाई पर बीजेपी के तेवर तल्ख, विधानसभा में किया जमकर हंगामा
डीजीपी शैलेंद्र बाबू ने बताया है कि एक वीडियो बिहारी मजदूरों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट का है। इसमें स्थानीय नागरिक शामिल नहीं हैं। जबकि दूसरा वीडियो स्थानीय नागरिकों के बीच मारपीट का है। इसलिए इन दोनों वीडियोज को बिहारी मजदूरों पर स्थानीय नागरिकों द्वारा हमले का बताया जाना गलत है।