गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट को होली के दिन ड्रोन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मचा है। मामला संज्ञान में आते ही गया एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखने का आदेश जारी किया गया हैं। साथ ही पुलिस व जांच एजेंसियां एक्शन में आ गई हैं। यह पत्र गया हवाई अड्डा डायरेक्टर को भेजी गई है। उक्त पत्र में गया हवाई अड्डा सहित अन्य कई स्थानों को होली के दिन ड्रोन व केमिकल से हमले करने की जिक्र है। धमकी भरा पत्र सीधे उत्तर प्रदेश के वाराणसी हवाई अड्डा के डायरेक्टर को प्रेषित है।
बिहार में 4 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदलीं, आनंद किशोर पर खास असर
एयरपोर्ट की सुरक्षा बढाई गई
धमकी भरा पत्र मिलने बाद एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने जिला पुलिस व तमाम एजेंसियों को सूचना दी। सूचना के आधार पर गया एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही एयरपोर्ट की एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात CISF के जवान को भी हाई अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया हैं। वहीं एयरपोर्ट पर हर आने-जाने लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। एयरपोर्ट के आंतरिक परिसर में यात्रियों की जांच की प्रक्रिया को और सख्त कर दी गयी है और सुरक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं पर निगरानी बढ़ा दी गयी है। मुख्य रूप से ड्रोन अटैक को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है व एयरपोर्ट टैफिक कंट्रोल यानी एटीसी को भी अलर्ट मोड में रखा गया है।
धमकी भरे पत्र में 27 व्यक्तियों के नाम पता अंकित
इस मामले में एसएसपी आशीष कुमार भारती ने बताया कि गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के डायरेक्टर बंगजीत साहा को एक पत्र प्राप्त हुआ है। जिसमें गया हवाई अड्डा एवं अन्य स्थानों के संबंध में धमकी भरा मामला अंकित है। पत्र सीधे डायरेक्टर, वाराणसी हवाई अड्डा, उत्तर प्रदेश को प्रेषित है। उक्त पत्र में कुल 27 व्यक्तियों का नाम पता अंकित है, जिसमें बिहार के 21 व्यक्तियों के नाम पता (जिसमें से गया जिला के तथाकथित 3 व्यक्तियों का नाम पता अंकित है), झारखंड के 2 व्यक्तियों के नाम पता तथा असम के 4 व्यक्तियों के नाम पता अंकित हैं।