बिहार दिवस को यादगार बनाने के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 22-24 मार्च तक बिहार दिवस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए कला-संस्कृति एवं युवा विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कला-संस्कृति विभाग की ओर से शहर में फिल्मोत्सव, नाट्योत्सव, लोक कला व समकालीन कलाओं की प्रदर्शनी एवं हेरिटेज वॉक समेत अन्य अयोजन होंगे।
थियेटर फेस्टिवल में भाग लेंगे वरिष्ठ कलाकार
22-24 मार्च तक प्रेमचंद रंगशाला में भव्य थियेटर फेस्टिवल का आयोजन होगा। थियेटर फेस्टिवल में रंगमंच के वरिष्ठ कलाकार भाग लेंगे। इसके अलावा शहर के प्रमुख सिनेमाघरों में प्रदेश के फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों की बनाई फिल्मों की प्रस्तुति होगी। बिहार दिवस पर पटना में अलग-अलग जगहों पर कलाओं की प्रदर्शनी लगेगी। बिहार ललित कला अकादमी में पेंटिंग प्रदर्शनी, मूर्ति कला की प्रदर्शनी पटना आर्ट एंड क्राफ्ट कॅलेज में, वहीं टेक्सटाइल डिजाइन की प्रदर्शनी निफ्ट ममें होगी।
22-24 मार्च तक राज्यभर में कई आयोजन
इसके अलावा बिहार दिवस के मौके पटना जू में स्कूली बच्चों के लिए तीन दिनों तक मुफ्त प्रवेश की व्यवस्था होगी। वहीं मंगलतालाब, बोधगया, राजगीर और वैशाली में लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा। नालंदा, राजगीर और बोधगया के निकट के स्कूली बच्चों को इन पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा। जीविका द्वारा गांधी मैदान में व्यंजन मेला के साथ अपने उत्पादों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। बिहार दिवस का थीम इस साल सात निश्चय पार्ट 2 युवा शक्ति बिहार की प्रगति थीम पर रखा गया है।