लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने तमिलनाडु घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। पत्र लिखकर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को तमिलनाडु की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया है। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री होने के नाते आज यह जिम्मेदारी आपकी है। ऐसे में सिर्फ अधिकारियों को निर्देशित कर आप अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला नहीं झाड़ सकते हैं। मैं स्वयं तमिलनाडु सरकार के संपर्क में हूं और आपसे आग्रह करता हूं कि आप तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से बात कर बिहारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। साथ हीं एक जांच दल को बिहार से तमिलनाडु भेजा जाए, जिससे परिस्थियों की सही जानकारी मिल सके। इस संबंधन में चिराग पासवान ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है।
BJP की मांग पर तमिलनाडु जाएगी जांच टीम, CM ने दिए निर्देश
पलायन के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार
साथ ही चिराग ने बिहारियों के दूसरे राज्य में पलायन की विवशता के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार बताया। चिराग ने लिखा की मुख्यमंत्री जी इससे पहले भी कई बार दूसरे राज्यों में रह रहे बिहारियों को निशाना बनाकर उनके साथ आपराधिक घटनाएं घटित हुई हैं। मजबूरी में बिहारी दूसरे राज्य में अपमान सहकर डर के साये में जीते हैं। आज भी अगर बिहारियों को पलायन कर दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है तो इसके जिम्मेदार भी आप ही हैं। आपकी गलत नीतियां, बेहतर शिक्षा व रोजगार नहीं मिल पाना बिहारियों को पलायन के लिए मजबूर करता है। क्योंकि समय-समय पर दूसरे राज्यों में बिहारियों पर अत्याचार की खबरें आती रहीं है, इसलिए बिहार सरकार सभी राज्यों में बिहार प्रवासी केंद्र खोले, जो ऐसी स्थिति में उनको वहीं मदद कर सके।