चोरी की घटना तो आपने खूब सूनी होगी, लेकिन चोर जब बकरी चोरी कर ले तो यह चर्चा का विषय बन जाता है। खबर हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़ी यीशुपुर से है। वहां पटना के तीन चोर बाइक से बकरी चोरी करने आए थे। बकरी चोरी करने में सफल भी हो गए। चोरी के बाद तीनों एक ही स्कूटी पर सवार होकर पटना की तरफ भागने लगे। इसी दौरान यीशुपुर हाई स्कूल के पास बकरी अचानक गाड़ी से कूदकर चक्का में फंस जाती है और तीनों गिर गए। इसके बाद एक भागने में सफल हो जाता है, पर दो चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस के हाथों सौंपा दिया।
CBI की रेड पर शिक्षा मंत्री का बयान, CBI पर ही लगाया बड़ा आरोप
होली पर एक्टिव हो जाते हैं बकरी चोर गैंग
दोनों चोर ने बताया कि होली को देखते हुए बकरी चोरी करने आया था। होली में उसके मांस का दाम अधिक हो जाता है, जिसको लेकर महिला-पुरुष चोर गैंग हाजीपुर पहुंचकर घटना को अंजाम दे रहा था। ग्रामीणों द्वारा मारपीट में घायल दोनों चोर को इलाज के लिए औद्योगिक थाने की पुलिस ने हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया है। दोनों चोर से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और इसके गैंग के बारे में पता भी लगा रही है। होली पर बकरी मालिक भी एक्टिव रहते हैं कि कहीं उनकी बकरी कहीं चोरी ना हो जाए। बाजार में होली के समय बकरी का मांस लगभग 1000 से ऊपर रुपए में मिलता है। चोर गैंग बकरी चुराकर बेच देता है।