[Team Insider]: जातीय जनगणना और विशेष राज्य का दर्जा बिहार में NDA सरकार के लिए नासूर बनता दिख रहा है। समय-समय पर इस मसले पर JDU अपना सख्त रुख अपनाता रहा है। JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार और वरिष्ठ नेता मंत्री बिजेंद्र यादव ने भी पहले इस मुद्दे को सख्त रूप से उठाया था। जातीय जनगणना (Caste Census) और विशेष राज्य (Special State) के दर्जे को लेकर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद (State President Jagdanand Singh) सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश (Chief Minister Nitish Kumar) कुमार को सीधा ऑफर दे दिया है। पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा बिहार के हित के लिए यदि नीतीश कुमार कोई फैसला लेते हैं तो राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन के सभी घटक दल उनके फैसले के साथ खड़ा रहेगा।
जातीय जनगणना बीजेपी पर आरोप
इशारों ही इशारों में जगदानंद सिंह ने बीजेपी पर हमला किया और कहा, जो लोग धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं वह कभी गरीबों का भला नहीं सोच सकते। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार को ऑफर देते हुए कहा कि जातीय जनगणना और विशेष राज्य के दर्जे को लेकर आपके सहयोगी दल कोई भी विरोध करता है उसे मंत्री पद से बर्खास्त कर दें क्योंकि उनका यह विशेषाधिकार है।
डीएनए की बात करना बिहार की अस्मिता के साथ खिलवाड़
जगदानंद सिंह ने कहा, जातीय जनगणना और विशेष राज्य के दर्जे को लेकर विधानमंडल के दोनों सदनों से दो बार पारित करा कर आपने भेजा, लेकिन केंद्र सरकार आप के प्रस्ताव को ठुकरा दे रही है। इसलिए यदि बिहार के हित के लिए जो भी फैसला लेना है ले हम उनके साथ रहेंगे।
बिहार के लोग बदल देते हैं देश कि सत्ता
वहीं भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नीतीश कुमार को लेकर डीएनए टेस्ट का बयान दिया था| इस बयान को लेकर आज जगदानंद सिंह ने कहा, जो व्यक्ति डीएनए की बात करता है। वह बिहार की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करता है। बिहार वासियों का डीएनए कभी खराब नहीं रहा है। यदि बिहार के अस्मिता पर जब भी कोई प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है तो देश की सत्ता बिहार के लोग बदल देते हैं।