पिछले दिनों ही जदयू से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा को केंद्र सरकार द्वारा Y + श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार से उपेंद्र कुशवाहा ने सुरक्षा की मांग की थी। चूँकि वह लगातार बिहार की यात्रा पर हैं इसको लेकर केंद्र सरकार ने वाई प्लस सुरक्षा श्रेणी की सुरक्षा दी है। IB रिपोर्ट के बाद ही यह सुरक्षा दी गई है।
IB की रिपोर्ट के बाद दी गई सुरक्षा
पिछले दिनों आइबी के तरफ से या अनुमान लगाया गया था कि उपेंद्र कुशवाहा पर हमले किए जा सकते हैं जिसके बाद अब केंद्र सरकार के तरफ से उन्हें Y प्लस सिक्योरिटी दी गई है। कुशवाहा से पहले यह सिक्योरिटी बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी को भी यह सुरक्षा दी गई है।