बिहार के जमुई में होली पर आयोजित ऑर्केस्ट्रा के दौरान दबंगों ने हवाई फायरिंग कर दी। इस दौरान एक गोली गांव के ही युवक के सीने में लग गई। इसके बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसे गोली मारी गई है। हालांकि पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।
ऑर्केस्ट्रा के दौरान हवाई फायरिंग
घटना जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव की है। यहां गुरुवार की रात आर्केस्ट्रा के दौरान हर्ष फयरिंग के दौरान युवक को गोली लग गई. इस हादसे का वीडियो भी कैमरा में कैद हुआ है। जिसमें दिख रहा है कि एक दबंग युवक खुले आम सैकड़ो लोगों के बीच में पिस्टल से गोली छोड़ रहा है। बड़ी बात यह है कि हर्ष फायरिंग के दौरान एक गोली हवा में चलता है। वही जब दबंग युवक दुसरा गोली छोड़ने की कोशिश करता है तो वह फस जाता है। इस दौरान दूसरी गोली अचानक छुट जाती है। जो सामने खड़े नवडीहा निवासी नगीना गोस्वामी के पुत्र दिवाकर कुमार के सीने में लग जाती है। वही गोली लगने के बाद युवक स्टेज पर ही गिर जाता है। उसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिलता है।
पटना के PMCH में इलाज जारी
वहीं घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक मृत्युंजय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। बताया जाता है कि होली पर्व के अवसर पर गुरुवार की रात खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ आर्केस्ट्रा देखने के लिए जुटी थी। आर्केस्ट्रा के दौरान कुछ मनचले युवकों के द्वारा हर्ष फायरिंग भी की जा रही थी। इसी दौरान एक गोली दिवाकर कुमार के सीने में लग गई।