नौकरी के बदले जमीन लेने के आरोपी लालू यादव व उनके परिजनों पर लगातार जांच एजेंसियों का शिकंजा कस रहा है। इसको लेकर राजद केंद्र सरकार पर हमलावर है। लालू परिवार भी केंद्र सरकार को कोस रहा है। इस बीच शुक्रवार देर रात खुद लालू यादव ने ट्वीट कर इमोशनल मैसेज पोस्ट किया है। इसमें लालू यादव ने एक ओर नैतिकता की दुहाई भी दी है तो दूसरी ओर खुद को पहले से ज्यादा मजबूत भी बताया है। उन्होंने ट्वीट में यह भी पूछा है कि क्या भाजपा उनसे निम्न स्तर पर जाकर लड़ाई लड़ेगी?
लालू ने चला इमोशनल कार्ड
ED की रेड के बाद लालू यादव ने ट्वीट कर इमोशनल कार्ड भी चला है। उन्होंने इसमें लिखा है कि “आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामले में मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है। क्या इतने निम्नस्तर पर उतर कर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी?”
आरएसएस-भाजपा पर हमलावर
इमोशनल कार्ड के साथ लालू ने भाजपा और आरएसएस पर हमला भी किया है। उन्होंने लिखा है कि “संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी। इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं। मेरे परिवार और पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा।”
26 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन
लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने देश भर में लालू यादव उनके परिवार के सदस्य और करीबियों के 24 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसमें लालू प्रसाद की बेटियों मीसा भारती, रागिनी यादव, चंदा यादव और हेमा यादव, नजदीकी राजद नेता अबु दोजाना और करीबियों के पटना सहित 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। पटना के अलावा दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, रांची और मुंबई में इनके ठिकानों को खंगाला।
बेटियों के पास से मिले ये सब
ईडी की रेड में लालू यादव बेटियों के पास से 70 लाख रुपए कैश, 2 किलोग्राम से ज्यादा सोना और 900 अमेरिकी डॉलर बरामद हुआ है। बरामद सोने में 1.50 किलोग्राम जेवर हैं जबकि 540 ग्राम सोने का सिक्का है।