बिहार आर्ट थिएटर के अनाधिकृत प्रयोग को लेकर बिहार आर्ट थिएटर के अध्यक्ष आरएन दास ने सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से सूचना मिल रही है कि बिहार आर्ट थिएटर के नाम का अनाधिकृत दुरुपयोग कुछ फर्जी लोगों द्वारा किया जा रहा है। मूलतः इसमें वे लोग शामिल हैं, जिनका बिहार आर्ट थिएटर से कोई वास्ता नहीं है।
राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव को लेकर संज्ञान में आया मामला
आरएन दास कहा कि 17 मार्च से प्रेमचंद रंगशाला में राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव नाम से एक कार्यक्रम के आयोजन का आमंत्रण संज्ञान में आया है। इस कार्यक्रम के आयोजन में बिहार आर्ट थिएटर के नाम का प्रयोग किया जा रहा है। जबकि वास्तविक स्थिति यह है कि इस कार्यक्रम से बिहार आर्ट थिएटर का कोई लेना देना नहीं है। इस कार्यक्रम के आयोजक अनाधिकृत रूप से बिहार आर्ट थिएटर के बैनर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं जो कानूनन दंडनीय है। आमंत्रण में बिहार आर्ट थिएटर के महासचिव होने का दावा कुमार अनुपम द्वारा किया जा रहा है, जो पूर्णत: असत्य है। बता दें बिहार आर्ट थिएटर की आमसभा द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष आरएन दास हैं और महासचिव कुमार अभिषेक रंजन हैं।
फर्जी लोगों पर होगी कानूनी कार्रवाई
आरएन दास ने यह भी बताया है कि कुमार अनुपम को बिहार सरकार के निबंधन विभाग के जांचोपरांत बिहार आर्ट थिएटर के आमसभा द्वारा गबन और संस्था के विरुद्ध कार्यकलापों के कारण निष्कासित किया जा चुका है। इसलिए कुमार अनुपम को बिहार आर्ट थिएटर के बैनर के उपयोग का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि यह भी संज्ञान में आया है कि बिहार आर्ट थिएटर से जुड़े कुछ वरिष्ठ सदस्य भी फर्जी लोगों का साथ दे रहे हैं। बिहार आर्ट थिएटर ऐसे कृत्य की भर्त्सना करता है।
साथ ही बिहार में कला क्षेत्र की पुरानी संस्थाओं में से एक, बिहार आर्ट थिएटर के नाम का अनाधिकृत उपयोग करने वाले फर्जी लोगों को चेतावनी दी जाती है भविष्य में ऐसे किसी भी कृत्य के लिए बिहार आर्ट थिएटर कानूनी कार्रवाई करेगा। साथ ही अगर कोई व्यक्ति इस कार्यक्रम में किसी भी रूप में शामिल होता है, तो उससे बिहार आर्ट थिएटर का कोई लेना-देना नहीं होगा।