Team Insider: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व(Valmiki Tiger Reserve) के जंगल से भटककर एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ दो दिनों से दियारा क्षेत्र में घूम रही है। सोशल मीडिया(Social Media) पर इसका वीडियो(Video) बड़ी तेजी से वायरल(Viral) हो रहा है। इसको लेकर वन विभाग ने दियारावर्ती इलाके के लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सूत्रों के अनुसार, नदी थाना इलाके के दियारावर्ती क्षेत्र में एक बाघिन अपने शावकों के साथ कुछ दिनों से घूम रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
लोग काफी दहशत में
बता दें की बहुत से ऐसे किसान हैं, जो गेहूं के साथ दलहन की खेती करते हैं, जिन्हें नीलगाय से काफी नुकसान होता है। अपने फसलों की सुरक्षा करने के लिए, किसान रोजाना रात्रि में अपने खेतों की रखवाली करते है लेकिन बाघिन की इस इलाके में होने की खबर से लोग काफी दहशत में है।
वन विभाग ने किया टीम का गठन
हालांकि ग्रामीणों ने इस बात की सूचना वन विभाग को दे दी है। वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग ने एक टीम का गठन कर बाघिन को ट्रैक करने का काम शुरू कर दिया है। वन संरक्षक हेमकांत राय ने बताया कि बाघिन के दियारा क्षेत्र में चहलकदमी करने की सूचना मिली है। जिसके बाद उन्होंने टीम का गठन किया। उन्होंने कहा कि जैसे ही बाघिन और शावकों का लोकेशन ट्रेस हो जाता है, बाघिन को उनके साथ जंगल के अंदर ले जाने का प्रयास किया जाएगा। तब तक इस इलाके में सभी लोगों को सावधानी बरतनें की सलाह दी गयी हैं।
किसानों ने भय से खेतों के तरफ रुख करना छोड़ा
बता दें कि 5 जनवरी बुधवार की देर शाम वाल्मीकिनगर स्थित जटाशंकर मंदिर के पास एक बाघिन का शव मिला था। जिसके बारे में अभी वन विभाग जांच पड़ताल कर ही रह है। इसी बीच दियारा क्षेत्र में बाघिन की चहलकदमी की खबर मिलते ही किसानों ने भय से खेत के तरफ रुख करना ही छोड़ दिया है।