राजद नेता सुनील राय के अपहरण पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सारण एसपी गौरव मंगला के द्वारा एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी ने महज 20 घंटे में राजद नेता को सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 205/23 दर्ज किया गया था। सारण एसपी गौरव मंगला ने बताया कि अपहृत सुनील राय को पुलिस के द्वारा डोरीगंज थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया है।
दो की हुई गिरफ्तारी
वहीं इस कांड में शामिल दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है तथा शेष अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। विदित हो कि मंगलवार की अल सुबह राजद नेता छपरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह राजद उपाध्यक्ष सुनील राय का छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बाजार समिति के समीप कार्यालय सह आवास से राजद नेता का हथियारबंद अपराधियों ने अपहरण कर लिया था।
कार्यालय में घुसकर बनाया था बंधक
अपराधी पहुंचे और हथियार लहराते हुए उनके कार्यालय में घुसकर उन्हें बंधक बना लिया। जिसके बाद उन्हें खींचकर स्कॉर्पियो में बैठा लिया गया और देखते ही देखते सभी अपराधी राजद नेता का अपहरण करने के बाद फरार हो गए। वहीं, अपराधियों की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के संज्ञान में आते ही सारण एसपी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी का गठन किया गया और टीम ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें सकुशल बरामद कर लिया।