बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। आए दिन बिहार में कहीं ना कहीं से शराब की खेप पकड़े जाने की खबर सामने आती ही रहती है। पुलिस पूरी मुस्तैदी से तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में नया मामला कटिहार से सामने आया है। जहां शराब और गांजा तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से शराब और गांजा की खेप भी बरामद की गई है। चौकानें वाली बात ये है कि तस्करों का गिरोह एक रेलवे क्वार्टर से ऑर्गेनाइज किया जा रहा था।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
दरअसल, कटिहार पुलिस को इस गिरोह के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। इसे लेकर कटिहार थाना के थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के ड्राइवर टोला रेलवे क्वार्टर संख्या E/82 से नशे का व्यापार चलाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के पास से पुलिस ने चार पैकेट गांजा, ट्रेटा पैक शराब की बोतलें समेत अन्य कई सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस इस गिरोह से जुड़े लोगों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस की छापेमारी में हैरान करने वाली बात सामने आई। तस्करों ने अवैध शराब और गांजा रेलवे क्वार्टरों में छिपा कर रखा था। जो पश्चिम बंगाल से ट्रेनों के जरिए लाया गया था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कारू सिंह नाम के एक आरोपी को भी रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।